मसूड़ों से खून आने की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे


By Hemraj Yadav28, May 2023 04:19 PMnaidunia.com

नारियल का तेल

मसूड़ों से खून आता है, दांतों में दर्द और मुंह से बदबू भी आती है, तो इन सभी का इलाज है नारियल का तेल। इसे मुंह में भरकर 10-15 मिनट तक मुंह में घुमाएं।

हल्दी

आधा चम्‍मच सरसों के तेल में आधा चम्‍मच हल्‍दी और नमक मिलाएं फिर इससे अंगुलियों की मदद से मसूड़ों की हल्‍की मालिश करें। 10 मिनट बाद पानी से कुल्ला कर लें।

लौंग का तेल

लौंग के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और पेन रिलीफ तत्व होते हैं। लौंग के तेल को रूई में भिगोकर दर्द वाली जगह रखें, काफी आराम मिलेगा।

नमक का पानी

नमक के पानी से मसूड़ों से खून आने, सूजन के साथ मुंह से बदबू की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। गुनगुने पानी में थोड़ा नमक मिलाकर कुल्ला करें। दिन में दो बार ऐसा करें।

फिटकरी

मसूड़ों से खून आने की समस्या दूर करने में फिटकरी भी बेहद असरदार उपाय है। इसके लिए फिटकरी को पानी में डालें, फिर उस पानी से कुल्ला करें।

एलोवेरा

एलोवेरा जेल को मसूड़ों और दांतों पर लगाएं। इससे खून आने की समस्या तो दूर होगी, साथ ही मुंह की और भी कई समस्याओं से राहत मिलेगी।

क्यों आता है मसूड़ों से खून

मसूड़ों से खून आने के पीछे विटामिन सी और के की कमी, लिवर से संबंधित रोग, कैंसर, दातों में टेढ़ापन, मसूड़ों में चोट, मुंह की सफाई नहीं रखना भी होता है।

दही के साथ ये 5 चीजें बिल्कुन न खाएं