सर्दी, खांसी और जुकाम से परेशान हैं तो ऐसे करें घी का सेवन


By Sandeep Chourey12, Jan 2024 11:59 AMnaidunia.com

संस्कृति का हिस्सा है घी

घी सदियों से भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। दुनिया में घी भी सिर्फ भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों में ही सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है।

पोषक तत्वों से भरपूर

घी में प्रोटीन, मिल्क फैट, घुलनशील फैट, कई विटामिन होने के साथ कई अन्य पोषक तत्व होते हैं। यह शरीर को सेहतमंद रखने में मदद करता है।

अच्छी औषधि है घी

घी सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं उपयोग में लाया जाता है, बल्कि आयुर्वेद में इसे एक अच्छी औषधि भी बताया गया है। सर्दी जुकाम से बचने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें।

मौसमी बीमारियों में घी

घी के साथ मसालों, जड़ी-बूटियों के सेवन करने से गले में खराश, सर्दी, खांसी बचाव किया जा सकता है। यह मौसमी बीमारियों से बचाता है।

घी और अदरक

एक चम्मच घी में अदरक का रस मिलाकर सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है। सर्दियों में इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

घी और हल्दी वाला दूध

घी, हल्दी, काली मिर्च और दूध को मिलाकर सेवन करने से कोल्ड, बुखार और कंजेशन की समस्या से राहत मिल सकती है। घी के सेवन से औषधियों के गुण तेजी से काम करते हैं।

घी और काली मिर्च

एक कप गर्म पानी या हर्बल चाय में घी और काली मिर्च मिलाकर सेवन करने से गले की खराश और जकड़न दूर होती है। यह कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

Joint Pain: ठंड में क्यों बढ़ता है जोड़ों का दर्द? बचने के काम आएंगे ये उपाय