Joint Pain: ठंड में क्यों बढ़ता है जोड़ों का दर्द? बचने के काम आएंगे ये उपाय


By Sahil12, Jan 2024 11:37 AMnaidunia.com

जोड़ों का दर्द

एक समय था, जब जोड़ों का दर्द ज्यादा उम्र के लोगों को परेशान करता था। हालांकि, अब जोड़ों में दर्द होना सामान्य परेशानी बन गई है।

ठंड में क्यों होता है ज्वाइंट पेन?

जोड़ों के दर्द का सामना करने वाले लोगों की परेशानी सर्दियों के दिनों में ज्यादा बढ़ जाती है। दरअसल, ठंड में हमारी मसल्स सिकुड़ने लगती हैं और इस वजह से ऐंठन होती है।

जोड़ों के दर्द को ऐसे कम करें

अगर आप सर्दी के मौसम में जोड़ों के दर्द से राहत पाना चाहते हैं तो इसके लिए दैनिक दिनचर्या की कुछ आदतों में बदलाव करना होगा।

भरपूर पानी पिएं

ठंड के दिनों में लोग प्यास कम लगने की वजह से पानी नहीं पीते हैं। शरीर में पानी की कमी होने पर जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है। इससे बचने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं।

एक्सरसाइज करें

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज को बिल्कुल भी स्किप न करें। जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए भी कुछ आसान व्यायाम किए जा सकते हैं।

ज्यादा वर्कआउट न करें

ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग एकदम से ज्यादा वर्कआउट करने लगते हैं। हालांकि, ऐसा करना शरीर की मांसपेशियों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होता है।

डाइट को हेल्दी रखें

यदि आप बॉडी को स्वस्थ रखने की चाहत रखते हैं तो डाइट को भी हेल्दी बना लें। सेहतमंद खाना खाने से जोड़ों के दर्द को भी कम किया जा सकता है।

शरीर को रखें गर्म

सर्दियों के दिनों में कई तरह की बीमारियों से बचने के लिए अपने शरीर को गर्म रखने की कोशिश करें। इसके लिए कमरे में हीटर लगाना भी एक अच्छा विकल्प है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हरा धनिया हेल्थ के लिए नहीं किसी दवा से कम