डैंड्रफ से परेशान हैं तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स


By Hemraj Yadav2023-03-03, 15:34 ISTnaidunia.com

दही

दही में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को डैंड्रफ से बचाने में मदद करता है। बालों में दही को अच्छी तरह लगाएं। आधे या एक घंटे बाद पानी से धो लें।

नींबू

नींबू के रस से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। नारियल तेल भी डैंड्रफ की छुट्टी करता है। नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा

एलोवेरा जेल बालों की समस्या दूर करने में बेहद मददगार है। इसमें मौजूद एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं। बालों पर इससे मालिश करें।

बेकिंग सोड़ा

बेकिंग सोड़ा डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है। थोड़ा-सा बेकिंग सोड़ा लें और बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें।

मेथी दाना

मेथी दाना भी बालों के लिए फायदेमंद होता है। आप मेथी के दाने को तीन-चार घंटे भिगोकर रख दें। फिर पेस्ट तैयार कर लें। इसमें नींबू का रस मिलाकर बालों पर अच्छी तरह लगाएं।

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें। अब इन पत्तियों का पेस्ट तैयार कर लें। जब ये पेस्ट ठंडा हो जाए तो इसे बालों में अच्छी तरह लगाएं। सूख जाने के बाद इसे धो लें।

अब बोलकर ट्रेन का टिकट हो जाएगा बुक, जानिए कैसे करेगा काम