पेट फूलने से परेशान हैं तो जरूर आजमाएं ये रामबाण उपाय


By Sandeep Chourey26, Apr 2024 11:00 AMnaidunia.com

खानपान में लापरवाही

कई बार खानपान में लापरवाही के कारण पाचन से जुड़ी समस्या हो जाती है और अपच, गैस और कब्ज के साथ पेट फूलने की समस्या हो जाती है।

ब्लोटिंग की समस्या

यदि आप भी पेट फूलने की समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं, जिससे ब्लोटिंग की समस्या तेजी से दूर होती है।

पिपरमिंट टी का सेवन

ब्लोटिंग की समस्या होने पर आप पिपरमिंट टी का सेवन कर सकते हैं। पिपरमेंट की पत्तियों 10 मिनट पानी में उबालें और पी लें। इससे गैस की समस्या नहीं होती है।

अदरक की चाय

अदरक पाचन क्रिया को तेज बनाता है और सूजन भी कम करता है। अदरक की चाय पीने से गैस की परेशानी दूर होती है।

गुनगुना नींबू पानी

गुनगुना नींबू पानी पीने से पाचन ठीक होता है और आंतों की सूजन भी कम होती है। इससे पेट फूलने की समस्या दूर होती है।

कैमोमाइल टी

कैमोमाइल टी पीने से पेट की मसल्स को राहत मिलती है। इस चाय को पीने से ब्लोटिंग की समस्या कम होती है। आजकल बाजार में कैमोमाइल टी के भी पैकेट मिल जाते हैं।

सौंफ देती है ठंडक

सौंफ का पानी पीने से भी पाचन ठीक होता है और पेट में गर्मी को दूर होती है। ब्लोटिंग की समस्या को दूर करने में मदद करती है। खाना खाने के बाद सौंफ जरूर खाएं।

आंखों पर नहीं चढ़ेगा चश्मा, खाएं यह 1 मिश्रण