गर्मी में मुंह के छालों से हैं परेशान, तो ये उपाय अपनाएं


By Hemraj Yadav13, Jun 2023 04:09 PMnaidunia.com

शहद

शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण छाले के बैक्टीरिया को खत्म करने में काफी असरदार है। थोड़ी सी रूई में एक चम्मच शहद लगाकर छाले वाली जगह पर लगाने से आराम मिलेगा।

फिटकरी

एक गिलास पानी में एक चम्मच फिटकरी मिलाकर इससे दिन में दो से तीन बार कुल्ला करें। ऐसा करने से आपको छाले की परेशानी से जल्द ही राहत मिलेगी।

हल्दी

एक गिलास पानी में दो चम्मच हल्दी पाउडर डालकर उबाल लें। अब इस पानी के ठंडा होने के बाद इससे कुल्ला करने से मुंह के छालों में जल्द आराम मिलेगा।

देसी घी

छालों को खत्म करने के लिए एक अंगुली पर थोड़ा सा घी लें। अब इसे छालों पर लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से छालों की समस्या से जल्द राहत मिलेगी।

बर्फ का टुकड़ा

छालों पर बर्फ का टुकड़ा रखने से आपको जलन से राहत मिलेगी। साथ ही छाले अधिक बढ़ेंगे भी नहीं। दिन में तीन से चार बार ऐसा करने से जल्द ही आराम मिलेगा।

लहसुन

लहसुन की दो-तीन कलियों का पेस्ट बना लें। अब इसे छाले वाली जगह लगाएं। 15 मिनट बाद कुल्ला कर लें। लहसुन में मौजूद एंटी बायोटिक गुण छालों को ठीक करने में मदद करेगा।

एलोवेरा

एलोवेरा के इस्तेमाल से छालों की जलन कम हो जाती है। एलोवेरा में मौजूद रासायनिक पदार्थ जख्म को जल्दी भरने का काम करते हैं।

गर्मी में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं पड़ेंगे बीमार