इंदौर में खानपान के इन ठियों पर जाएंगे तो चाटते रहेंगे अंगुलियां
By Hemraj Yadav2023-05-23, 16:41 ISTnaidunia.com
छप्पन दुकान
यहां एक साथ 56 दुकान हैं, इसलिए इसका नाम छप्पन दुकान पड़ा। यहां पोहा-जलेबी, हॉट डॉग, चाट से लेकर साउथ इंडियन, पानीपूरी, चाइनीज सभी तरह के व्यंजन मिलते हैं।
सराफा बाजार
यहां दिन में सोना-चांदी की दुकानें सजती हैं तो रात में चाट चौपाटी लगती है। यहां दही-बड़े, कलाकंद, मावा बाटी, रबड़ी, आलू टिकिया, भुट्टे का किस सब कुछ मिलता है।
मेघदूत गार्डन
यहां बर्गर, पिज्जा, हॉट डॉग, चाइनीज, साउथ इंडियन सहित नानवेज से बनी डिश भी मिलती है। यह चाट चौपाटी शाम 5 बजे बाद गुलजार होती है।
स्कीम-54
यह चाट चौपाटी मेघदूत गार्डन के आगे हैं। यहां भी आपको सभी तरह के व्यंजन आसानी से मिल जाएंगे। शाम के समय यहां युवाओं की ज्यादा भीड़ जुटती है।
कोठारी मार्केट
यहां कई तरह की चाट मिलती है। यहां लोग फ्रूट सलाद और कचौरी खाने आते हैं। यहां जेल रोड के आगे चिमनबाग चौराहा की चौपाटी भी प्रसिद्ध है।
आनंद बाजार
यहां आपको पोहा, जलेबी, समोसा, कचौरी के साथ ही साउथ इंडियन और चाइनीज व्यंजन मिल जाएंगे। यहीं पास में तिलक नगर रोड की चौपाटी भी बहुत प्रसिद्ध है।
पीपल्याहाना
यहां पर स्कीम नंबर 140 के सामने वाली रोड़ पर लाइन से आपको चाट की कई दुकानें और रेस्टोरेंट मिलेंगे। यहां आप सभी तरह के व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं।
अन्नपूर्णा रोड़ चौपाटी
यह भी मेघदूत चौपाटी की तरह फेमस है। यहां भी आलू टिकिया, आलू पेटिस, पानी-पूरी, पोहा-जलेबी, हॉट डॉग, पिज्जा, बर्गर, साउथ इंडियन और चाइनीज डिश मिलती है।