गर्मियों में नाक से बहे खून तो फौरन आजमाएं ये घरेलू उपाय


By Ravindra Soni2023-04-20, 00:41 ISTnaidunia.com

नजरअंदाज करना ठीक नहीं

गर्मी बढ़ने के साथ कई लोगों में नाक से खून आने की समस्या पैदा हो जाती है। इसे नकसीर फूटना भी कहते हैं। नाक से खून आने के कई कारण हो सकते हैं। इसे नजरअंदाज न करें।

सरसों तेल का इस्तेमाल

नाक से खून आने पर मरीज को बिस्तर पर ऐस लिटाएं, जिससे उसका सिर नीचे की ओर लटका रहे। उसके बाद उसकी नाक में एक-एक बूंद सरसों का तेल डाल दें।

प्याज है फायदेमंद

नकसीर की समस्या होने पर आप नाक में प्याज का रस डाल सकते हैं या फिर आप प्याज का एक टुकड़ा लेकर उसे सूंघ सकते हैं। इससे कुछ देर में आपके नाक से खून आना बंद हो जाएगा।

ठंडा पानी

नकसीर फूटने पर मरीज को लिटा दें और उसके सिर पर ठंडे पानी की धार डालना शुरू करें। थोड़ी ही देर में आराम मिल जाएगा।

बर्फ का इस्तेमाल

नाक से खून निकलने पर कपड़े में बर्फ लपेटकर पीड़ित की नाक पर रखने से भी जल्द आराम मिलता है।

नमक का पानी

आधा कप पानी में चुटकी भर नमक डालकर इसकी कुछ बूंदें नाक में डालें। ऐसा करने से नाक की झिल्ली को नमी मिलेगी और नाक से खून बहना बंद हो जाएगा।

धनिया भी कारगर

धनिया पत्तियों की तासीर ठंडी होती है। अगर नाक से खून बहे तो धनिए की पत्तियों का पेस्ट बनाएं और फिर लेटकर इसे अपने माथे पर लगा लें। नकसीर से राहत मिल जाएगी।

लिवर को स्वस्थ रखने के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान