आम दिनचर्या के दौरान हमें कभी न कभी सीने में दर्द का अनुभव होता है, लेकिन कभी कभी यह दर्द दिल से जुड़ी बड़ी बीमारी का संकेत होता है, जिसकी अनदेखी नहीं करना चाहिए।
कई बार लोगों को सीने में दर्द के अलावा जलन भी महसूस होती है। यह भी हार्ट अटैक से पहले का महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है।
कुछ मामलों में व्यक्ति को गर्दन और जबड़े तक दर्द फैल सकता है और फिर पीठ तक दर्द महसूस होता है। इसको भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।
यदि ठंडा पसीना आने का साथ-साथ मतली या उल्टी होती है और सांस लेने में परेशानी होती है तो यह संकेत दिल से जुड़ी बीमारी की आशंका व्यक्त करता है।
सीने में भारीपन या जकड़न होने के साथ एक या दोनों भुजाओं में दर्द महसूस होता है तो तत्काल कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए।
यदि सीने के आसपास लगातार कोई दर्द घंटों तक बना रहे तो भी इसकी अनदेखी नहीं करना चाहिए। शरीर की स्थिति बदलने पर भी सीने में दर्द हो तो डॉक्टर को दिखाएं।