3 स्थिति में छिपकली दिखे तो हो जाएं सावधान


By Arbaaj05, Apr 2025 12:22 PMnaidunia.com

कई स्थितियों में छिपकली को देखना शुभ माना जाता है। वहीं कुछ स्थिति में छिपकली देखना अशुभ भी माना जाता है।

3 स्थिति में छिपकली दिखना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 3 स्थिति में छिपकली का दिखना अशुभ माना जाता है। आइए जानते हैं किन स्थिति में छिपकली देखने से सावधान होना चाहिए।

घर प्रवेश के समय छिपकली दिखना

शास्त्रों के अनुसार, घर प्रवेश के दौरान मिट्टी लगी हुई छिपकली दिखना अशुभ माना जाता है। यह परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने का संकेत होता है।

पूंछ कटी छिपकली दिखना

अगर आपने अचानक ही पूंछ कटी हुई छिपकली देख ली हैं, तो यह भी अशुभ माना जाता है। इस अर्थ होता हैं कि परिवार में क्लेश हो सकता है।

मरी हुई छिपकली दिखना

शास्त्रों के अनुसार, मरी हुई छिपकली को देखना भी अशुभ माना जाता है। ऐसी स्थिति में छिपकली देखना हानि की हानि का संकेत होता है।

हो जाएं सावधान

इन तीन स्थितियों में छिपकली का दिखना बेहद ही अशुभ माना जाता है। ऐसी स्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

धन प्राप्ति के लिए कन्याओं को क्या दें?