नंगे पांव चलेंगे पैदल तो सेहत को होंगे ये 5 फायदे


By Sandeep Chourey20, Nov 2023 10:33 AMnaidunia.com

नंगे पांव चलने के फायदे

हरी घास पर नंगे पांव चलने के फायदों के बारे में आपने कई बार सुना होगा, लेकिन इस बगैर भी यदि आप नंगे पांव चलेंगे तो सेहत को कई फायदे होते हैं।

धरती से जुड़ाव

ऐसा माना जाता है कि नंगे पांव चलने से धरती की एनर्जी से हमारे शरीर का सीधा जुड़ाव हो जाता है। इससे बॉडी का इलेक्ट्रिक बैलेंस रिस्टोर हो जाता है।

पैर होते हैं मजबूत

नंगे पांव चलने से पैरों की मांसपेशियां और लिगामेंट्स मजबूत होते हैं। पीठ के निचला हिस्से भाग को बेहतर सपोर्ट मिलता है। घुटने और पीठ में दर्द नहीं होता।

दूर होता है तनाव

ग्राउंडिंग प्रैक्टिस करने से तनाव भी कम होता है। नंगे पांव चलने से दिमाग को राहत मिलती है। पैरों के नीचे प्रकृति को महसूस करना सुकून देता है।

अच्छी नींद में मददगार

नंगे पांव चलने से मेंटल हेल्थ बेहतर रहती है। बॉडी रिलैक्स महसूस करती है। रात में नींद अच्छी आती है।

गीली घास पर चलें

नंगे पैर यदि रोज 10 से 15 मिनट के लिए गीली घास पर चलेंगे तो सेहत के लिए यह काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे आंखों की रोशनी भी तेज होती है।

डेंगू में चावल खाना हो सकता है खतरनाक, जानें क्यों?