दो चम्मच प्याज के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। दो घंटे तक इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से अपने बालों को धो लें।
प्याज के रस में नारियल तेल और पांच बूंद टी ट्री ऑइल डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे रुई की मदद से स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ देर बाद सिर धो लें।
प्याज के रस में जैतून का तेल मिलाकर स्कैल्प पर लगाकर दो घंटे से लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब तय समय के बाद पानी से बालों को वॉश कर लें।
अंडे और प्याज को मिलाकर लगाने से बालों को पोषण मिलता है। अंडे में प्याज का रस अच्छी तरह मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें।
एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगा लें। सर्कुलर मोशन मसाज करने के बाद इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से बाल धो लें।
प्याज में कैटलस नाम का एंजाइम होता है। यह बालों को असमय सफेद होने से रोकता है। साथ ही बालों को जड़ों से भी काला बनाता है।
डैंड्रफ के कारण स्कैल्प पर खुजली होने लगती है। प्याज का रस इसमें बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि यह डैंड्रफ पैदा करने वाले बैक्टिरिया को मारने में मदद करता है।