सर्दियों के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इस दौरान मच्छरों के कारण डेंगू जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।
डेंगू बुखार होने पर शरीर में तेजी से प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है। कई बार मरीज के लिए स्थिति जानलेवा साबित हो जाती है।
ऐसे में मच्छरों से राहत पाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाय आ इन घरेलू नुस्खों को भी आजमा सकते हैं, जो राहत देते हैं।
मच्छरों से बचने के लिए लौंग और नींबू भी कारगर है। नींबू के स्लाइस काटकर लौंग गाड़ दें और घर के कोने इसे रखें। इसकी महक मच्छरों को पसंद नहीं आती है।
लहसुन की कलियों को पानी में उबाल लें और इस पानी को स्प्रे बोतल में भर कर घर के हर कोने में छिड़क दें। लहसुन की गंध से मच्छर दूर भाग जाएंगे।
एप्पल साइडर विनेगर भी मच्छरों को भगाने में मददगार होता है। एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और विनेगर मिलाएं और घर में छिड़काव करें।
कॉफी पाउडर भी मच्छर भगाने में मदद करता है। कॉफी पाउडर को यदि शाम के समय घर में जलाते हैं तो ऐसा करने से घर में मच्छर प्रवेश नहीं करते हैं।