सर्दियों में मच्छरों से बचना है तो जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे


By Sandeep Chourey23, Nov 2023 01:17 PMnaidunia.com

सर्दी का मौसम

सर्दियों के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इस दौरान मच्छरों के कारण डेंगू जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।

डेंगू का खतरा

डेंगू बुखार होने पर शरीर में तेजी से प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है। कई बार मरीज के लिए स्थिति जानलेवा साबित हो जाती है।

घरेलू नुस्खे

ऐसे में मच्छरों से राहत पाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बजाय आ इन घरेलू नुस्खों को भी आजमा सकते हैं, जो राहत देते हैं।

लौंग-नींबू

मच्छरों से बचने के लिए लौंग और नींबू भी कारगर है। नींबू के स्लाइस काटकर लौंग गाड़ दें और घर के कोने इसे रखें। इसकी महक मच्छरों को पसंद नहीं आती है।

लहसुन

लहसुन की कलियों को पानी में उबाल लें और इस पानी को स्प्रे बोतल में भर कर घर के हर कोने में छिड़क दें। लहसुन की गंध से मच्छर दूर भाग जाएंगे।

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर भी मच्छरों को भगाने में मददगार होता है। एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और विनेगर मिलाएं और घर में छिड़काव करें।

कॉफी पाउडर

कॉफी पाउडर भी मच्छर भगाने में मदद करता है। कॉफी पाउडर को यदि शाम के समय घर में जलाते हैं तो ऐसा करने से घर में मच्छर प्रवेश नहीं करते हैं।

नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल भर देते हैं ये पीले फूड्स, जानें इनके नाम