सूरजमुखी के कुछ फूल को सुखा लें। जब सूख जाएं, तो इसमें गुलाब जल या दूध मिलाकर मिक्सी में ग्राइंड कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं। इससे टैनिंग हटेगी और स्किन जवां लगेगी।
गुलाब की पत्तियों की तासीर ठंडी होती है। इसमें मॉइश्चराइज़िंग गुण भी होते हैं। गुलाब जल से चेहरे पर रोजाना हल्की मसाज करें। इससे आपका चेहरे खिलेगा और झाइयां, पिंपल्स दूर होंगे।
पित्त से जुड़ी स्किन की समस्याओं को वॉटर लिली हल कर सकता है। यानी त्वचा पर रेडनेस, रैशेज, पिंपल्स अक्सर रहते हैं तो इस फूल का फेस मास्क तैयार कर लगाना चाहिए।
कमल का फूल ठंडक देने के साथ त्वचा को शांत करता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। कमल के फूलों से बना फेस पैक, त्वचा की रंगत निखारेगा और चमक लाएगा।
गुड़हल एक ऐसा पौधा है, जिसके कई औषधीय गुण होते हैं। यह विटामिन-सी, कैल्शियम, फॉसफोरस और आयरन से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूती देते हैं।
इसे उबाल कर इसका पानी तैयार किया जा सकता है और साथ ही इसका तेल भी बनता है। यह एक्ने, इरिटेशन, सूजन और सनबर्न जैसी दिक्कतों को दूर करता है।
अगर आप एक्ने से जूझ रही हैं, तो जेस्मिन के फूलों को उबाल कर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सेंसिटिव स्किन को भी आराम पहुंचाते हैं।