खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं तो इन फूलों का करें इस्तेमाल


By Hemraj Yadav18, Jun 2023 03:44 PMnaidunia.com

सूरजमुखी के फूल

सूरजमुखी के कुछ फूल को सुखा लें। जब सूख जाएं, तो इसमें गुलाब जल या दूध मिलाकर मिक्सी में ग्राइंड कर लें। इसे चेहरे पर लगाएं। इससे टैनिंग हटेगी और स्किन जवां लगेगी।

गुलाब का फूल

गुलाब की पत्तियों की तासीर ठंडी होती है। इसमें मॉइश्चराइज़िंग गुण भी होते हैं। गुलाब जल से चेहरे पर रोजाना हल्की मसाज करें। इससे आपका चेहरे खिलेगा और झाइयां, पिंपल्स दूर होंगे।

वॉटर लिली

पित्त से जुड़ी स्किन की समस्याओं को वॉटर लिली हल कर सकता है। यानी त्वचा पर रेडनेस, रैशेज, पिंपल्स अक्सर रहते हैं तो इस फूल का फेस मास्क तैयार कर लगाना चाहिए।

कमल का फूल

कमल का फूल ठंडक देने के साथ त्वचा को शांत करता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं। कमल के फूलों से बना फेस पैक, त्वचा की रंगत निखारेगा और चमक लाएगा।

गुड़हल

गुड़हल एक ऐसा पौधा है, जिसके कई औषधीय गुण होते हैं। यह विटामिन-सी, कैल्शियम, फॉसफोरस और आयरन से भरपूर होता है, जो बालों को मजबूती देते हैं।

मोगरा

इसे उबाल कर इसका पानी तैयार किया जा सकता है और साथ ही इसका तेल भी बनता है। यह एक्ने, इरिटेशन, सूजन और सनबर्न जैसी दिक्कतों को दूर करता है।

जेस्मिन

अगर आप एक्ने से जूझ रही हैं, तो जेस्मिन के फूलों को उबाल कर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सेंसिटिव स्किन को भी आराम पहुंचाते हैं।

दुबलापन दूर करना चाहते हैं तो इन चीजों का करें सेवन