फल-सब्जियों को लंबे समय तक रखना चाहते हैं फ्रेश, तो फॉलो करें ये टिप्स


By Hemraj Yadav2023-04-13, 17:06 ISTnaidunia.com

पेपर में लपेटकर रखें

अगर आप फलों को स्टोर करना चाहते हैं, तो फ्रिज में रखने से पहले आप इन्हें पेपर टॉवल में लपेट लें। इसके बाद फ्रिज में रखें।

धोकर साफ कर लें

फल-सब्जियां स्टोर करने से पहले अच्छी तरह धो लें। फिर इन्हें साफ कपड़े से सूखा लें। ऐसा करने से आप लंबे समय तक इन्हें फ्रेश रख सकते हैं।

अखबार में लपेटकर रखें

हरी पत्तेदार सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए आप इन्हें अखबार में लपेटकर रखें। दरअसल, ये सब्जियों की एक्स्ट्रा नमी को सोखकर उन्हें खराब होने से बचाता है।

सेब को मैशबैग में रखें

सेब को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए मैशबैग में रख फ्रिज में रखें। अगर मैशबैग न हो, तो प्लास्टिक के बैग में छोटे-छोटे छेद कर इसे रख सकते हैं।

प्लास्टिक बैग में रखें केले

अगर आप केले को फ्रिज में रखते हैं, तो ये जल्दी खराब होते हैं। आप इन्हें एयरटाइट प्लास्टिक बैग में पैक करके फ्रिज में रखेंगे, तो खराब होने से बच सकते हैं।

प्याज-लहसुन

प्‍याज और लहसुन को स्टोर करना चाहते हैं, तो इन्हें खुली और हवादार जगह पर रखें। गलती से भी इन्हें धूप वाली जगह पर न रखें वरना जल्दी खराब हो जाएंगे।

इन्हें भी रखें फ्रेश

खीरा, शिमला मिर्च, सहजन, बैगन जैसी सब्जियों को ज्यादा दिनों तक ताजा रखने के लिए उन्हें सूती के गीले कपड़े में लपेटकर रख दें. इससे ज्यादा दिनों तक ये फ्रेश रहेंगे।

OTT प्लेटफॉर्म पर देखें साउथ की ये बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्में