अपनी कुंडली में सूर्य और चंद्रमा को बलशाली करना है तो जरूर पहनें ये रत्न
By Sandeep Chourey
2022-09-28, 09:21 IST
naidunia.com
बेहद असरकारक है टाइगर रत्न
रत्न ज्योतिष में टाइगर रत्न को बेहद असरकारक और शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि कि यह रत्न रंक से राजा बना देता है।
ग्रहों की स्थिति होती है मजबूत
यदि किसी जातक की जन्मकुंडली कोई ग्रह कमजोर है तो टाइगर रत्न जरूर धारण करना चाहिए। इससे जीवन की समस्याएं कम होती हैं।
नौकरी व व्यापार में लाभ
टाइगर रत्न को धारण करने से नौकरी व व्यापार में आ रही परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
9 रत्नों में शामिल नहीं
टाइगर रत्न को 9 रत्नों में शामिल नहीं किया गया है लेकिन नौकरी व व्यापार के लिए इसके चमत्कारिक परिणाम देखने को मिलते हैं।
ऐसा होता है टाइगर रत्न
टाइगर रत्न में पीले और काले रंग की धारियां होती है। उचित ज्योतिषीय सलाह से धारण करने पर शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
तर्जनी या अनामिका में धारण करें
टाइगर रत्न को कभी भी शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को तर्जनी या अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए। करियर में शीघ्र तरक्की दिलाने में मदद करता है।
जल्द होता है भाग्योदय
जिन जातकों को टाइगर रत्न अनुकूल होता है, उनका भाग्योदय होता है। इस रत्न को धारण करने से कुंडली में सूर्य और चंद्रमा मजबूत होता है।
59 साल बाद धरती के करीब होंगे वक्री गुरु, इन राशि वालों का खुलेगा भाग्य
Read More