यूरिक एसिड कम करना है तो सुबह ऐसे करें पपीते का सेवन


By Sandeep Chourey16, Oct 2023 09:52 AMnaidunia.com

यूरिक एसिड की समस्या

अनियमित दिनचर्या और खानपान में लापरवाही के कारण आजकल यूरिक एसिक बढ़ना एक आम समस्या हो गई है। इसके कारण जोड़ों में दर्द होने लगता है।

किडनी भी प्रभावित

यूरिक एसिड बढ़ने से किडनी फंक्शन भी प्रभावित होता है। ऐसे में खानपान को लेकर बेहद सावधानी रखनी चाहिए। डायट में पपीते का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है।

कच्चा पपीता

यूरिक एसिड बढ़ने पर ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जिनमें प्यूरीन की मात्रा कम होती है। इन खाद्य पदार्थों में कच्चा पपीता शामिल है।

पाचन में सुधार

कच्चा पपीता स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। यह आसानी से पचाया जा सकता है। इसमें कैलोरी, स्टार्च और प्यूरीन की मात्रा काफी कम होती है।

पोषक तत्वों से भरपूर

कच्चे पपीते में विटामिन ए, विटामिन सी, मैग्नीशियम, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो यूरिक एसिड के रोगियों के लिए काफी ज्यादा हेल्दी साबित हो सकते हैं।

कच्चे पपीते का जूस

यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल करने के लिए कच्चे पपीते का जूस पीना फायदेमंद होता है। कुछ दिनों तक लगातार इसका सेवन करते हैं तो यूरिक एसिड जल्द कंट्रोल हो जाता है।

ज्यादा मौसमी का जूस पीते हैं आप? जान लीजिए नुकसान