नेचुरल तरीके से हटाना चाहते हैं मेकअप, तो अपनाएं ये आसान उपाय


By Hemraj Yadav22, Apr 2023 05:28 PMnaidunia.com

एलोवेरा जेल

मेकअप हटाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम के तेल में एलोवेरा जेल मिलाएं, फिर चेहरे पर मसाज करें। इससे मेकअप हट सकता है।

दही

दही में मौजूद पोषक तत्व स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। दही को अच्छी तरह फेंट लें, अब इससे चेहरे पर मसाज करें। 5-10 मिनट बाद पानी से धो लें।

खीरा

मेकअप रिमूव करने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे को छील कर कद्दूकस कर लें, फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।

बादाम का तेल

मेकअप रिमूव करने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में एक चम्मच कच्चा दूध मिला दें, अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन भी सॉफ्ट होगी।

कच्चा दूध

चेहरे से मेकअप क्लीन करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए कॉटन को कच्चे दूध में डीप करें, अब इससे चेहरा साफ कर लें।

नारियल का तेल

नारियल के तेल से भी मेकअप रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए हथेली पर तेल लेकर चेहरे की मसाज करें। इसके बाद उसे कॉटन से साफ कर लें।

आलिव आइल

यह तेल ड्राय और सेंसेटिव स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। आलिव आइल से चेहरे पर मसाज करें। यह चेहरे के मेकअप को पूरी तरह साफ कर देगा।

गर्मी में हीट स्ट्रोक के इन संकेतों से रहें अलर्ट