हिंदू धर्म में फूलों का विशेष महत्व है। धार्मिक अनुष्ठान, पूजन आरती आदि कार्य बिना फूल के अधूरा ही माना जाता है।
भगवान गणपति को तुलसीदल छोड़कर सभी तरह के फूल चढ़ाए जा सकते हैं। गणेशजी को पारंपरिक रूप से दूर्वा चढ़ाई जाती है।
भगवान शिव को धतूरे के फूल, हरसिंगार, नागकेसर के सफेद पुष्प, सूखे कमल गट्टे, कनेर, कुसुम, आक, कुश आदि के फूल प्रिय है।
सूर्यदेव को कुटज के फूल अर्पित किए जाते हैं। इसके अलावा आक, कनेर, कमल, चंपा, पलाश, अशोक, बेला, मालती आदि के फूल भी उन्हें प्रिय है।
माता गौरी या पार्वती को वे सारे पुष्ण प्रिय है जो भगवान शंकर को चढ़ाए जाते हैं। सफेद कमल, पलाश और चंपा के फूलों से भी पूजा की जा सकती है।
मां दुर्गा को लाल रंग के फूल विशेषकर प्रिय है। इसमें गुलाब और गुड़हल खासतौर पर चढ़ाना चाहिए। मां दुर्गा को बेला, अशोक, केवड़ा व अमलतास के फूल भी चढ़ाए जाते हैं।