Importance of Flowers: देवताओं को उनकी पसंद के अनुसार अर्पित करें ये फूल
By Sandeep Chourey2023-02-15, 14:22 ISTnaidunia.com
हिंदू धर्म में फूल का महत्व
हिंदू धर्म में फूलों का विशेष महत्व है। धार्मिक अनुष्ठान, पूजन आरती आदि कार्य बिना फूल के अधूरा ही माना जाता है।
गणेश जी को न चढ़ाएं तुलसी
भगवान गणपति को तुलसीदल छोड़कर सभी तरह के फूल चढ़ाए जा सकते हैं। गणेशजी को पारंपरिक रूप से दूर्वा चढ़ाई जाती है।
शिव को चढाएं धतूरा
भगवान शिव को धतूरे के फूल, हरसिंगार, नागकेसर के सफेद पुष्प, सूखे कमल गट्टे, कनेर, कुसुम, आक, कुश आदि के फूल प्रिय है।
सूर्य को कुटज के फूल
सूर्यदेव को कुटज के फूल अर्पित किए जाते हैं। इसके अलावा आक, कनेर, कमल, चंपा, पलाश, अशोक, बेला, मालती आदि के फूल भी उन्हें प्रिय है।
माता पार्वती
माता गौरी या पार्वती को वे सारे पुष्ण प्रिय है जो भगवान शंकर को चढ़ाए जाते हैं। सफेद कमल, पलाश और चंपा के फूलों से भी पूजा की जा सकती है।
देवी दुर्गा को गुड़हल
मां दुर्गा को लाल रंग के फूल विशेषकर प्रिय है। इसमें गुलाब और गुड़हल खासतौर पर चढ़ाना चाहिए। मां दुर्गा को बेला, अशोक, केवड़ा व अमलतास के फूल भी चढ़ाए जाते हैं।
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर इस तरह करें भगवान शिव की पूजा