पूजा स्थान पर ऐसे जलाएं दीपक, होगी धनवर्षा
By Mahak Singh
2023-02-10, 16:25 IST
naidunia.com
हिंदू धर्म
हिंदू धर्म में हर धार्मिक अवसर पर दीपक जलाने का विशेष महत्व है।
धर्म शास्त्र
धर्म शास्त्रों में दीपक जलाने की कई विधियाँ और उससे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया है।
दीपक
आइए जानते हैं अलग-अलग दीपक जलाने के महत्व के बारे में।
घी का दीपक
वास्तु शास्त्र के अनुसार घी का दीपक जलाने से वास्तु दोष दूर होता है।
पीतल के बर्तन में दीपक
घर में नियमित होने वाले पूजा-पाठ के लिए पीतल के बर्तन में घी का दीपक जलाना चाहिए, इससे घर में बरकत बनी रहती है।
मिट्टी का दीपक
मंदिर में या पेड़-पौधों के पास मिट्टी के दिए में घी का दीपक जलाना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
आटे का दीपक
किसी खास मुहूर्त की पूजा में आटे का दीपक बनाकर उसमें घी के दिए जलाने चाहिए, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
अध्यात्म से जुड़ी ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Diabetes: करी पत्ता से करें ब्लड शुगर कंट्रोल, जानें सेवन का उचित तरीका
Read More