BGT 2024-25 के बीच भारतीय टीम के ये बड़े दिग्गज ले सकते हैं रिटायरमेंट


By Ritesh Mishra28, Dec 2024 05:19 PMnaidunia.com

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज इस खबर में हम 5 ऐसे दिग्गजों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनकी संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। 37 वर्षीय रोहित जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से अपना अंतिम फैसला ले सकते हैं। ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट सिडनी टेस्ट हो सकता है।

विराट कोहली

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली की संन्यास को लेकर असमंजस बनी रहती हैं। रोहित की तरह कोहली भी अपने करियर के आखिरी दौर में हैं।

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2013 था और अपना आखिरी वनडे मैच उन्होंने 2018 में। अब ये अटकले लगाई जा रही हैं कि हाणे भी अचानक संन्यास ले सकते हैं।

इशांत शर्मा

36 साल के इशांत शर्मा ने नवंबर 2021 में अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल खेला, इसमें उन्हें सफलता मिली थी। इसके बाद से टीम उनकी वापसी का इंतजार कर रहें हैं।

कर सकते हैं ऐलान

ऐसे में अब उनकी वापसी नामुमकिन लग रही है। अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि BGT 2024-25 के दौरान इशांत शर्मा संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं।

चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम की रीढ़ कहे जाने वाले चेतेश्वर को 2022 में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने वापसी की और जून 2023 में आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच खेला।

सरप्राइज रिटायरमेंट

इस मैच के बाद पुजारा टीम में वापस नहीं आए। फिलहाल वो कमेंट्री कर रहे हैं, लेकिन ये उम्मीद है कि वो भी अश्विन की तरफ सरप्राइजिंग रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

इसी तरह की स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Sam Konstas से पंगा लेना Virat Kohli को पड़ेगा भारी! लग सकता है 1 मैच का बैन