इन तरीकों से बढ़ाएं डोपामाइन लेवल, नहीं रहेगा खुशी का ठिकाना


By Prakhar Pandey22, Dec 2023 03:55 PMnaidunia.com

डोपामिन लेवल

डोपामिन लेवल आपके मूड को कंट्रोल करता है। कई बार लोगों का रोजमर्रा के काम करने का भी मन नहीं करता है। आइए जानते हैं डोपामिन लेवल बढ़ाने का तरीका।

मन नहीं करना

कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति का रोज-रोज ऑफिस जाने का मन नहीं होता है या ट्रिप का बना बनाया प्लान भी कैंसिल कर देते। इसका कारण डोपामिन लेवल का कम होना होता है।

मूड डाउन होना

डोपामिन लेवल के कम होने पर मूड डाउन हो जाता है। डोपामाइन को हैप्पी हार्मोन कहते है। इसकी मदद से शरीर के अन्य अंगों को संदेश आदान-प्रदान होता है।

फीलिंग्स के लिए जिम्मेदार

डोपामिन आमतौर पर, याददाश्त, कुछ सीखने, मोटिवेशन से जुड़ी भावनाओं के लिए जिम्मेदार होता है। ऐसे में जब डोपामिन लेवल बढ़ता है तो भावनाओं पर सकारात्मक असर पड़ता है।

हैप्पी हार्मोन

डोपामिन को हैप्पी हार्मोन भी कहते है। शरीर में डोपामाइन का लेवल बढ़ने पर व्यक्ति खुश और प्रोत्साहित महसूस करता है। इसका लेवल हाई होने पर आप काफी अच्छा फील करते है।

लो डोपामाइन लेवल

डोपामाइन लेवल लो होने पर व्यक्ति दुखी और हतोतसाहित महसूस करता है। इस कारण से आपको ब्रेन फॉग आदि की परेशानी भी होती है।

ऐसे बढ़ाएं डोपामाइन लेवल

कसरत करने पर आपका दिमाग आपको रिवॉर्ड देने का डोपामाइन रिलीज करता है। इससे आप अच्छा फील करते है। वहीं अपने पालतू कुत्ते, बिल्ली, खरगोश के साथ समय बिताने से भी डोपामाइन लेवल बढ़ाने में मदद मिलती है।

धूप, नेचर और प्रोटीन से भरपूर खाना

धूप में थोड़ी देर समय बिताने से बॉडी को विटामिन D मिलता है, इससे आपका डोपामाइन लेवल भी बढ़ सकता है। वहीं प्रोटीन से भरपूर फूड भी डोपामाइन लेवल बढ़ता है। पार्क में वॉक करने और नेचर में समय बिताने से भी डोपामाइन का लेवल बढ़ जाता हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जोड़ों के दर्द में असरदार है गिलोय की छोटी सी लकड़ी