ये लक्षण दिखने लगें तो समझ ले बढ़ गया है डायबिटीज


By Prakhar Pandey2023-05-13, 16:45 ISTnaidunia.com

लक्षण

डायबिटीज में भी ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कई लक्षण दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं डायबिटीज बढ़ने के उन लक्षणों के बारे में।

डायबिटीज

डायबिटीज की समस्या ब्लड के अंदर ग्लूकोज लेवल के नियंत्रित न हो पाने पर आती हैं। लगातार ग्लूकोज का लेवल बढ़ते रहने से डायबिटीज का खतरा बढ़ता हैं।

टाइप 2 मरीजों के लक्षण

डायबिटीज की समस्या होने पर आपको बार-बार प्यास लगती हैं साथ ही बार-बार पेशाब भी आता हैं।

वेट लॉस

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में अनियंत्रित ब्लड शुगर लेवल के लक्षणों में वजन घटना भी शामिल हैं। मधुमेह की बीमारी में घाव भी देरी से भरते हैं।

भूख और थकान

ब्लड शुगर लेवल के अनियंत्रित होने पर आपको काफी भूख लगने लग जाती हैं। साथ ही थोड़े- थोड़े समय में थकान भी होने लगती हैं।

धुंधला दिखना

हाई ब्लड शुगर के लक्षणों में व्यक्ति को चीजें धुंधली दिखाई देने लगती हैं। आंखों के आगे धुंधला दिखाई देने का मतलब हाइपरग्लेसेमिया भी हो सकता हैं।

अन्य लक्षण

डायबिटीज की समस्या में आपको पेट दर्द, सांस लेने में समस्या, मतली और उल्टी जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं।

मोटापा

यदि आप मोटापे का शिकार हैं तो फिर टाइप 2 का खतरा और भी बढ़ जाता हैं। क्योंकि मोटापे के चलते शरीर से इंसुलिन प्रतिरोध भी होने लगता हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

पंकज त्रिपाठी की बेस्ट वेब सीरीज, आप भी देखें