Super 4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारतीय गेंदबाजी के सामने एक भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं टिक पाए।
एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोला। उनके सामने एक भी पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं चल सके।
कोहली ने कोलंबो में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का 47 वां शतक जड़ दिया। उन्होंने 122 रनों की नाबाद पारी खेली।
चोट के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल ने भी शतक लगा दिया। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली।
विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
कोहली और राहुल की जोड़ी ने पाकिस्तान के सामने 356 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। ये पाकिस्तान के सामने एक विशाल टारगेट था।
चाइनामैन कुलदीप यादव की फिरकी के आगे पाक के बल्लेबाज फेल साबित हुए। कुलदीप ने अपने नाम 5 शिकार किए।
वनडे में 228 रनों के अंतर से जीत हासिल करके टीम इंडिया ने इतिहास बना दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में ये सबसे बड़ी जीत है।