भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच की राइवलरी भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब कोहली ने रोहित से ज्यादा छक्के मारे थे।
2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 मैचों की वनडे सीरीज खेली है। यह वनडे सीरीज अब तक की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सबसे थ्रिलर सीरीज है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 5 विकेट पर 359 रन बनाएं दे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए कप्तान जॉर्ज बेली ने 92 रनों की पारी खेली थी।
वहीं दूसरी पारी में रन चेज करते हुए भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शतकीय पारियां खेली थी।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 52 गेंदों में अपने करियर का सबसे तेज शतक लगाया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को रोक पाना खासा मुश्किल हो रहा था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 176 रनों की ओपनिंग की थी। भारत की तरफ से शिखर धवन का एकमात्र विकेट उनके 95 रन के निजी स्कोर पर गिरा था।
इस मैच में रोहित ने भी 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 123 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली थी। रोहित ने 4 तो वहीं विराट ने अपनी 100 रनों की पारी में 7 छक्के मारे थे।
आज से 10 साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। अब देखना होगा कि भारत बिना कोहली इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करेगा।