विराट कोहली क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है। 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। आइए जानते हैं कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद शानदार खेल का प्रदर्शन करते रहे है। ऐसे में वर्ल्डकप के मद्देनजर उन्हें आराम दिया गया है।
वनडे मैचों में विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 43 मैचों में 2083 रन बना चुके है। कोहली कई बार ऑस्ट्रेसिया के खिलाफ गंभीर स्थिति से भारत को बाहर निकाल सकते है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए है। कोहली के सामने ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाज भी खौफ में नजर आते है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए विराट ने अब तक 8 शतक लगाया है। वनडे करियर का सबसे तेज शतक भी कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगाया है।
विराट कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेज करते हुए सबसे तेज 52 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान विराट ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाएं थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 43 मैचों में कोहली 8 शतकों के अलावा 10 अर्धशतक भी लगा चुके है। टेस्ट से लेकर वनडे और टी-20 तक, सभी फॉर्मेट में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विराट रुप में नजर आते है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 में खेलते हुए विराट ने 4856 रन बनाए है। विराट ने तीनों फार्मेंट मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे मिलाकर 16 शतक मारे है।