Asia cup 2023: भारत-पाकिस्तान में फिर होगी भिड़ंत, जानें तारीख और जगह


By Shivansh Shekhar06, Sep 2023 12:33 PMnaidunia.com

Super 4 में जगह पक्की

एशिया कप 2023 का माहौल धीरे-धीरे और गर्म होता जा रहा है। पाकिस्तान और भारत दोनों ने Super 4 में अपनी पक्की कर ली है।

इस दिन मचेगा कोहराम

एशिया कप 2023 में अब Super 4 के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें भारत का पहला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।

रविवार की छुट्टी

आपको बता दें कि 10 सितंबर का दिन रविवार है ऐसे में फैंस पूरी तरह से फ्री रहेंगे और इस महामुकाबले का लुत्फ उठाएंगे।

बदला गया स्थान

ACC ने Super 4 के लिए चयनित स्टेडियम कोलंबो से सभी मैचों को हटाकर हम्बनटोटा में शिफ्ट कर दिया है।

बारिश बनी वजह

भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। कोलंबो में भी लगातार बारिश होने के आसार हैं।

बारिश बनी वजह

भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। कोलंबो में भी लगातार बारिश होने के आसार हैं।

पूरा मुकाबला

श्रीलंका के दक्षिण में बसे हम्बनटोटा शहर को शुष्क क्षेत्र माना जाता है ऐसे में यह उम्मीद है कि इस बार पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।

ईशान पर नजर

पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज ईशान किशन पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी।

रोहित-गिल का कमबैक

पाकिस्तान के सामने सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी की थी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भारत ने एशिया कप में इन टीमों के खिलाफ दर्ज की है 10 विकेट की जीत