एशिया कप 2023 का माहौल धीरे-धीरे और गर्म होता जा रहा है। पाकिस्तान और भारत दोनों ने Super 4 में अपनी पक्की कर ली है।
एशिया कप 2023 में अब Super 4 के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें भारत का पहला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।
आपको बता दें कि 10 सितंबर का दिन रविवार है ऐसे में फैंस पूरी तरह से फ्री रहेंगे और इस महामुकाबले का लुत्फ उठाएंगे।
ACC ने Super 4 के लिए चयनित स्टेडियम कोलंबो से सभी मैचों को हटाकर हम्बनटोटा में शिफ्ट कर दिया है।
भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। कोलंबो में भी लगातार बारिश होने के आसार हैं।
भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। कोलंबो में भी लगातार बारिश होने के आसार हैं।
श्रीलंका के दक्षिण में बसे हम्बनटोटा शहर को शुष्क क्षेत्र माना जाता है ऐसे में यह उम्मीद है कि इस बार पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।
पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज ईशान किशन पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी।
पाकिस्तान के सामने सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नेपाल के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी की थी।