टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर इतिहास रच दिया। लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह पीट दिया।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत दर्ज करके 12 अंकों के साथ टॉप पर अपनी जगह बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में महज 229 रन बना पाई। जिसमें कप्तान रोहित ने 87 रनों की पारी खेली।
सूर्य कुमार यादव ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला और 49 रनों के अहम पति खेली। जिसके चलते टीम का स्कोर 229 बन सका।
230 रनों के पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन फिर जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 झटके देकर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
230 रनों के पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन फिर जसप्रीत बुमराह ने लगातार 2 झटके देकर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
लेकिन, मैच में ट्विस्ट तब आया जब गेंदबाजी करने आए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दो बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेज दिया।
मोहम्मद शमी के आगे कोई भी अंग्रेजी बल्लेबाज नहीं चल पाए और पूरी तरह ध्वस्त हो गए। जिसके चलते टीम 129 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
दरअसल, शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है और दो मैचों में उन्होंने 9 विकेट झटके न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की कमर तोड़ दी।