IND vs NZ: इन 5 योद्धाओं ने टीम इंडिया को दिखाई फाइनल की राह


By Shivansh Shekhar16, Nov 2023 11:59 AMnaidunia.com

भारत की जीत

टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह से रौंदकर फाइनल में एंट्री कर ली है। ये मैच बहुत ही रोमांचक रहा।

पहाड़ जैसा स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहाड़ जैसा 398 रन का स्कोर कीवी के सामने खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में कीवियों ने कड़ी टक्कर दी।

फंस रहा था मामला

एक समय इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी लग रहा था कि मैच अब भारत के हाथों से फिसल जाएगा, लेकिन तभी संकटमोचक मोहम्मद शमी आए।

ध्वस्त कर दी पारी

जैसे ही शमी आए वैसे ही वो छा गए। शमी ने कुल 7 विकेट झटके न्यूजीलैंड की फाइनल में जाने वाली उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

विराट का शतक

टीम इंडिया ने हर बार की तरह इस बार भी तेज शुरुआत की और फिर बाद में विराट कोहली ने शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट का शतक

टीम इंडिया ने हर बार की तरह इस बार भी तेज शुरुआत की और फिर बाद में विराट कोहली ने शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

50 शतक

सचिन तेंदुलकर के 49 वें शतक के रिकॉर्ड को तोड़ विराट ने वनडे में शतकों का अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की।

अय्यर का शतक

एक बार फिर चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ पारी खेली और इस विश्व कप में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया।

शुभमन और राहुल का धमाका

रोहित शर्मा टीम को तेज शुरुआत देकर आउट हो गए, जिसके बाद शुभमन ने जिम्मेदारी ली और 80 नाबाद रन बनाए। अंत में केएल राहुल ने विस्फोटक पारी खेलकर टीम को 400 के करीब पहुंचा दिया।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

क्रिकेट के भगवान के सामने छा गए किंग कोहली