टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुरी तरह से रौंदकर फाइनल में एंट्री कर ली है। ये मैच बहुत ही रोमांचक रहा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहाड़ जैसा 398 रन का स्कोर कीवी के सामने खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में कीवियों ने कड़ी टक्कर दी।
एक समय इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी लग रहा था कि मैच अब भारत के हाथों से फिसल जाएगा, लेकिन तभी संकटमोचक मोहम्मद शमी आए।
जैसे ही शमी आए वैसे ही वो छा गए। शमी ने कुल 7 विकेट झटके न्यूजीलैंड की फाइनल में जाने वाली उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
टीम इंडिया ने हर बार की तरह इस बार भी तेज शुरुआत की और फिर बाद में विराट कोहली ने शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टीम इंडिया ने हर बार की तरह इस बार भी तेज शुरुआत की और फिर बाद में विराट कोहली ने शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सचिन तेंदुलकर के 49 वें शतक के रिकॉर्ड को तोड़ विराट ने वनडे में शतकों का अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की।
एक बार फिर चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ पारी खेली और इस विश्व कप में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया।
रोहित शर्मा टीम को तेज शुरुआत देकर आउट हो गए, जिसके बाद शुभमन ने जिम्मेदारी ली और 80 नाबाद रन बनाए। अंत में केएल राहुल ने विस्फोटक पारी खेलकर टीम को 400 के करीब पहुंचा दिया।