क्रिकेट के भगवान के सामने छा गए किंग कोहली


By Prakhar Pandey16, Nov 2023 11:34 AMnaidunia.com

सेमीफाइनल मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 70 रनों से जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आइए जानते हैं क्रिकेट के भगवान के सामने कोहली के कारनामे से जुड़ी खास बातें।

क्रिकेट के भगवान

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे थे।

कारनामा

कोहली ने सचिन के सामने ही उनके 49 शतकों के रिकॉर्ड को अपने करियर का 50वां शतक मारकर तोड़ दिया। कोहली के शतक के बाद स्टेडियम का माहौल देखने लायक हो गया था।

सम्मान में झुके कोहली

विराट कोहली ने अपने करियर का 50वां शतक लगाने के सेलिब्रेशन के बाद सचिन के सामने हाथ झुकाकर उनके प्रति सम्मान जताया।

आतिशी पारी

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के मंच पर 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में कोहली ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

एक विश्व कप में सबसे अधिक रन

कोहली ने इसी मैच में एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। पहले यह रिकॉर्ड 673 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। कोहली 711 रन बनाकर इससे आगे निकल गए।

नॉकआउट में शतक

नॉकआउट मुकाबले में यह कोहली का पहला शतक था। इससे पहले अक्सर सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कोहली का बल्ला शांत रहा है।

मैच का हाल

भारत के हाथों हार के साथ ही न्यूजीलैंड का विश्व कप का सफर भी खत्म हो चुका है। अब भारत फाइनल में अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से भिड़ेगा।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

IND vs NZ: नॉकआउट में कोहली का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय