क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते हैं और वो एक दिन टूट भी जाते हैं। कभी ज्यादा रन से जीतने का तो कभी बड़े अंतर से हारने का रिकॉर्ड दर्ज होते रहते हैं।
भारत के नाम भी क्रिकेट में कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से हराया था, जो विश्व रिकॉर्ड है।
भारत का मुकाबला 15 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बड़े स्कोर से श्रीलंका को हराया था।
इस मैच में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा था, कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 166 रनों की पारी खेली थी।
विराट कोहली ने 110 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त था।
इस मैच में शुभमन गिल के बल्ले से भी जमकर रन बरसे थे। उन्होंने 116 रनों की शतकीय पारी खेली थी और श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी।
श्रीलंकाई बल्लेबाज शुभमन गिल और विराट कोहली की बल्लेबाजी के सामने फुस्स हो गए। पूरी टीम महज 73 के स्कोर पर सिमट गई।
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आग उगल रहे थे। सिराज ने अपनी गेंद को मिराज बनाकर 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट कर दिया।