भारत के टी20 में सबसे सक्सेसफुल रन चेज


By Prakhar Pandey17, Aug 2023 08:20 AMnaidunia.com

टी20

टी20 मैचों को रोमांच पहले ही काफी ज्यादा होता है और ऐसे में अगर कोई टीम बड़ा स्कोर चेज कर रही हो तो फैंस और भी ज्यादा उत्सुक हो जाते है। आइए जानते हैं टी20 में भारत के सबसे सफल रन चेज वाले मैचों के बारे में।

211/4

2009 में भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले गए टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका के 207 रनों के जवाब में 4 विकेट पर 211 रन बनाया था। टी20 में भारत का ये सबसे सफल रन चेज है।

209/4

2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 मैच में भी भारत ने 6 विकेट पर 209 रन बनाकर 208 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। कोहली ने इस मैच में नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी।

204/4

जनवरी 2020 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के 203 रनों के लक्ष्य को एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया था। इस मैच में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे।

202/4

2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 207 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 2 गेंद रहते 4 विकेट पर 202 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था।

201/3

2018 में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच हुआ था। जिसमें इंग्लैंड के 198/9 के जवाब में भारत ने 3 विकेट पर 201 रन बनाया था। इस मैच में रोहित ने 100 रनों की पारी खेली थी।

200/3

2016 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में भारत ने 7 विकेटों से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के 197/5 के जवाब में भारत ने 200/3 बनाए थे।

195/4

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 4 विकेट पर 195 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज