निर्णायक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड?


By Prakhar Pandey21, Dec 2023 11:28 AMnaidunia.com

निर्णायक मैच

निर्णायक वनडे मैचों में अक्सर थ्रिल देखने को मिलता है। आइए जानते है डिसाइडिंग वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?

जीत जरूरी

शुरुआती दो वनडे मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकतरफा मुकाबले देखने को मिले है। ऐसे में आज तीसरे और आखिरी वनडे में अगर भारत जीत दर्ज करता है तो ही सीरीज भी जीत सकता है।

1-1 से बराबरी

सीरीज का पहला मैच भारत ने 8 विकेटों से जीता था, जबकि दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेटों से हरा दिया था। इन दो मैचों के बाद दोनों ही टीमें सीरीज में बराबरी पर आ गई है।

गेंदबाजों का दमखम

भारत और अफ्रीका के बीच खेले गए दो मैचों में सिर्फ गेंदबाजों का दमखम ही दिखा हैं। पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए, तो वहीं दूसरे मैच में अफ्रीकाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर दिया था।

पहला मैच

पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 27.3 ओवर में 116 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। इस मैच में अर्शदीप ने 5, आवेश ने 4 और कुलदीप ने 1 विकेट लिया था। भारत ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया था।

दूसरा मैच

दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सिर्फ 211 रनों पर ऑलआउट कर दिया था। अफ्रीका की तरफ से टोनी डी जोरजी ने शतक लगाकर टीम को मैच जिताया था।

तीसरा वनडे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में आखिरी मुकाबला होने वाला है। इस पिच पर जमकर रन बनाते है। दक्षिण अफ्रीका ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 353 रन का हाईएस्ट टोटल बनाया था। 

क्या कहते हैं पुराने रिकॉर्ड?

इस मैदान पर भारत ने 5 मुकाबले खेले है, जिसमें उसे 2 जीत, 2 हार और 1 टाई मिला है। केएल की कप्तानी में 2022 में भारत को 0-3 से अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत को संभल के खेलने की जरूरत है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

IPL Auction 2024: क्यों गेंदबाजों के पीछे भागी फ्रेंचाइजी? जानें