IPL Auction 2024: क्यों गेंदबाजों के पीछे भागी फ्रेंचाइजी? जानें


By Shivansh Shekhar20, Dec 2023 04:30 PMnaidunia.com

IPL ऑक्शन में गेंदबाजों का तहलका

आईपीएल सीजन 2024 के लिए दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेर दिया और करोड़ो में बोली लग गई।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में अपने नाम कर लिया।

इतिहास के महंगे खिलाड़ी

इसके साथ ही स्टार्क आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले खिलाड़ी बन गए। इसे लेकर गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच लंबी लड़ाई चली।

पैट कमिंस

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप जीतने वाले कैप्टन पैट कमिंस पर 20.75 करोड़ की बोली लगी जो इतिहास बनाने वाली थी, लेकिन बीच में स्टार्क आ गए।

हर्षल पटेल

ये ही नहीं हर्षल पटेल एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा था। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया।

हर्षल पटेल

ये ही नहीं हर्षल पटेल एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा था। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया।

क्यों लगी गेंदबाजों पर बोली?

आखिर ऐसा क्या हुआ जिसे लेकर इतनी बड़ी रकम गेंदबाजों को दिया गया? आइए उसके बारे में थोड़ा जानने की कोशिश करते हैं।

मिचेल स्टार्क

बता दें कि स्टार्क एक धारदार गेंदबाज हैं जिनके पास काफी ज्यादा स्किल हैं। वो अपनी गेंदबाजी से अकेले टीम को मैच जीता सकते हैं।

कमिंस और हर्षल

कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने इसलिए लिया क्योंकि उनके पास कैप्टन वाले गुण हैं और उन्होंने इसी साल अपने देश को वर्ल्ड कप जिताया है। वहीं, हर्षल डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मॉर्डन युग के 7 सबसे खतरनाक गेंदबाज, थर-थर कांपते है बल्लेबाज