आईपीएल सीजन 2024 के लिए दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेर दिया और करोड़ो में बोली लग गई।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में अपने नाम कर लिया।
इसके साथ ही स्टार्क आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले खिलाड़ी बन गए। इसे लेकर गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच लंबी लड़ाई चली।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप जीतने वाले कैप्टन पैट कमिंस पर 20.75 करोड़ की बोली लगी जो इतिहास बनाने वाली थी, लेकिन बीच में स्टार्क आ गए।
ये ही नहीं हर्षल पटेल एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा था। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
ये ही नहीं हर्षल पटेल एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा था। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया।
आखिर ऐसा क्या हुआ जिसे लेकर इतनी बड़ी रकम गेंदबाजों को दिया गया? आइए उसके बारे में थोड़ा जानने की कोशिश करते हैं।
बता दें कि स्टार्क एक धारदार गेंदबाज हैं जिनके पास काफी ज्यादा स्किल हैं। वो अपनी गेंदबाजी से अकेले टीम को मैच जीता सकते हैं।
कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने इसलिए लिया क्योंकि उनके पास कैप्टन वाले गुण हैं और उन्होंने इसी साल अपने देश को वर्ल्ड कप जिताया है। वहीं, हर्षल डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हैं।