IND vs AUS: पहले मैच में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11


By Shivansh Shekhar23, Nov 2023 12:11 PMnaidunia.com

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप में फाइनल में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया आज यानी 23 नवंबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी।

नहीं है बड़े खिलाड़ी

हालांकि, इस सीरीज में कोई भी बड़ा खिलाड़ी नहीं दिखेंगे। रोहित शर्मा, कोहली, बुमराह, सिराज, शमी, कुलदीप, जडेजा कोई नहीं दिखेंगे।

युवा टीम

इस सीरीज के लिए भारतीय युवा खिलाडियों को मौका दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है।

क्या होगा प्लेइंग 11?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। आइए संभावित प्लेइंग 12 पर नजर डालते हैं।

जायसवाल-गायकवाड़ ओपनर

इस दौरे पर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर के तौर पर दिखने वाले हैं। उसके बाद नंबर 3 पर तिलक वर्मा नजर आंएगे।

जायसवाल-गायकवाड़ ओपनर

इस दौरे पर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर के तौर पर दिखने वाले हैं। उसके बाद नंबर 3 पर तिलक वर्मा नजर आंएगे।

क्या होगा मिडिल ऑर्डर?

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव दिखाई देने वाले हैं वहीं, ईशान किशन या जीतेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

कौन होगा फिनिशर?

टीम इंडिया के इस दल में फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह को देखा जा रहा है जिनका हालिया फॉर्म बेहद ही शानदार रहा है।

क्या होगी गेंदबाजी?

गेंदबाजी में स्पिन का कमांड अक्षर पटेल और रवि विश्नोई के हाथों में होगी। वहीं, तेज गेंदबाजों में आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टीम इंडिया के 5 सबसे सफल कप्तान