वर्ल्ड कप में फाइनल में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया आज यानी 23 नवंबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी।
हालांकि, इस सीरीज में कोई भी बड़ा खिलाड़ी नहीं दिखेंगे। रोहित शर्मा, कोहली, बुमराह, सिराज, शमी, कुलदीप, जडेजा कोई नहीं दिखेंगे।
इस सीरीज के लिए भारतीय युवा खिलाडियों को मौका दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान बनाया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। आइए संभावित प्लेइंग 12 पर नजर डालते हैं।
इस दौरे पर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर के तौर पर दिखने वाले हैं। उसके बाद नंबर 3 पर तिलक वर्मा नजर आंएगे।
इस दौरे पर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनर के तौर पर दिखने वाले हैं। उसके बाद नंबर 3 पर तिलक वर्मा नजर आंएगे।
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव दिखाई देने वाले हैं वहीं, ईशान किशन या जीतेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
टीम इंडिया के इस दल में फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह को देखा जा रहा है जिनका हालिया फॉर्म बेहद ही शानदार रहा है।
गेंदबाजी में स्पिन का कमांड अक्षर पटेल और रवि विश्नोई के हाथों में होगी। वहीं, तेज गेंदबाजों में आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है।