147 साल बाद टेस्ट मैच का ऐतिहासिक मंजर!


By Ritesh Mishra30, Dec 2024 01:44 PMnaidunia.com

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट देखने के लिए दर्शकों के रिकॉर्ड टूट गए।

रचा इतिहास

मैच को देखने के लिए दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इस दिन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचे।

इतने फैंस पहुंचे स्टेडियम

मैच को देखने के लिए पांचवें दिन 3,50,700 फैंस मैच देखने स्टेडियम में आए। इस दौरान ऐसा पहली बार हुआ, जब इतनी बड़ी संख्या में लोग टेस्ट मैच देखने स्टेडियम पहुंचे।

दिखा फैंस का क्रेज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का क्रेज इस दिन गजब का रहा।

दर्शकों का रिकॉर्ड

बॉक्सिंग डे टेस्ट को 350,700 दर्शकों ने देखा, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच के लिए अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति थी। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया।

पुराना रिकॉर्ड

इससे पहले वर्ष 1937 में जब महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन ने अपना सर्वोच्च स्कोर 270 रन बनाया था, तब 6 दिवसीय टेस्ट मैच देखने कुल 350374 लोग आए थे।

234 रन

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के शानदार दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने नाथन लियोन को बोल्ड किया और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम 234 रन पर आउट हो गई।

340 रन का लक्ष्य

चौथे टेस्ट मैच में भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 33 रन बना लिए थे।

इस तरह की स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

BGT 2024-25 के बीच भारतीय टीम के ये बड़े दिग्गज ले सकते हैं रिटायरमेंट