भारत आज यानी 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए उतरेगी। जिसके ऊपर पूरी दुनिया की नजरें होंगी।
भारत के सामने एक बार फिर से वही टीम है जिसने साल 2019 वर्ल्ड कप में गहरा जख्म दिया था और पूरे देश का सपना तोड़ा था।
ये वही टीम है जो भारत के लिए आईसीसी के मैचों में हमेशा से चिंता का विषय रही है। लेकिन, एक बार फिर वो टीम इंडिया के सामने खड़ी हो गई है।
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बादशाहत दुनिया को दिखाई है और किसी भी विपक्षी टीम को अपने आगे टिकने नहीं दी है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत इस जीतने वाली क्रम को जारी रखेगा या एक बार फिर से कीवी टीम इंडिया का सपना तोड़ देंगे?
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत इस जीतने वाली क्रम को जारी रखेगा या एक बार फिर से कीवी टीम इंडिया का सपना तोड़ देंगे?
इस पूरे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी, सब सुपरहिट रही है।
हालांकि, भारत ने इससे पहले हार का स्वाद कीवियों को चखा चुका है। धर्मशाला में हुए लीग मैच में बुरी तरह से टीम इंडिया ने पीटा था।
अब टीम इंडिया एक बार फिर से इतिहास को दोहराते हुए कीवियों को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल की राह देखना चाहेगी।