वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।
इसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं। लेकिन क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि यदि बारिश बाधा बनी तो कौन सी टीम बाजी मारेगी? आइए जानते हैं।
आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए अलग से व्यवस्था की है। यदि उस दिन बारिश हुई तो रिजर्व डे पर मैच होगा।
यदि रिजर्व डे के दिन भी बारिश ने खेल नहीं होने दिया, तो उस स्थिति में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना लेगी, क्योंकि वह टॉप पर है।
क्या आपको यह जानकारी है कि यदि फाइनल में भी बारिश हो जाए, तो किसे कप दिया जाएगा। इसके लिए अलग नियम हैं आइए जानते हैं।
क्या आपको यह जानकारी है कि यदि फाइनल में भी बारिश हो जाए, तो किसे कप दिया जाएगा। इसके लिए अलग नियम हैं आइए जानते हैं।
यदि फाइनल के दिन बारिश आती है तो कोशिश होगी कि सुपर ओवर करवाया जा सके, लेकिन सुपर ओवर भी नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को विजयी घोषित किया जाएगा।
15 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में महज 1 प्रतिशत बारिश का अनुमान है यानी यह मैच पूरा देखने को मिलेगा।
16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल है, जहां सिर्फ 2 प्रतिशत अनुमान है। वहीं, 19 नवंबर को अहमदाबाद फाइनल में महज 0 प्रतिशत आशंका है।