IND vs NZ: सेमीफाइनल में हुई बारिश तो, जानें किसे मिलेगा फायदा


By Shivansh Shekhar14, Nov 2023 12:05 PMnaidunia.com

पहला सेमीफाइनल

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।

उत्साहित हैं फैंस

इसे लेकर फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं। लेकिन क्या आपको इस बात का अंदाजा है कि यदि बारिश बाधा बनी तो कौन सी टीम बाजी मारेगी? आइए जानते हैं।

जारी रहेगा रोमांच

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए अलग से व्यवस्था की है। यदि उस दिन बारिश हुई तो रिजर्व डे पर मैच होगा।

भारत होगा क्वालीफाई

यदि रिजर्व डे के दिन भी बारिश ने खेल नहीं होने दिया, तो उस स्थिति में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना लेगी, क्योंकि वह टॉप पर है।

फाइनल में अलग नियम

क्या आपको यह जानकारी है कि यदि फाइनल में भी बारिश हो जाए, तो किसे कप दिया जाएगा। इसके लिए अलग नियम हैं आइए जानते हैं।

फाइनल में अलग नियम

क्या आपको यह जानकारी है कि यदि फाइनल में भी बारिश हो जाए, तो किसे कप दिया जाएगा। इसके लिए अलग नियम हैं आइए जानते हैं।

दोनों टीमें विजय

यदि फाइनल के दिन बारिश आती है तो कोशिश होगी कि सुपर ओवर करवाया जा सके, लेकिन सुपर ओवर भी नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को विजयी घोषित किया जाएगा।

15 नवंबर को मौसम

15 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में महज 1 प्रतिशत बारिश का अनुमान है यानी यह मैच पूरा देखने को मिलेगा।

16 और 19 फाइनल

16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल है, जहां सिर्फ 2 प्रतिशत अनुमान है। वहीं, 19 नवंबर को अहमदाबाद फाइनल में महज 0 प्रतिशत आशंका है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज