साल भर के इंतजार के बाद अब फिर एक बार भारत और पाकिस्तान आमने सामने भिड़ने वाले है। आइए जानते हैं टॉस पर कितने हद तक टिका है मैच और कैसा हैं पिच का हाल?
एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से हो चुकी है। पहले\ मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। ऐसे में बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम भी नेपाल को 238 रनों से हराकर फुल कॉन्फिडेंस में है।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाने वाले है। मैच से पहले समर्थकों को पिच का हाल जान लेना बेहद जरूरी है।
पल्लेकेले की पिच पहले तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिल सकती है और इसके पश्चात यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी।
पल्लेकेले की पिच पहले तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिल सकती है और इसके पश्चात यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी।
दूसरी पारी में यह पिच गेंदबाजों के लिए उतनी मददगार नहीं रहने वाली है। मुमकिन हैं कि यह दूसरे पारी में बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती ह।
मैच में पिच का हाल देखकर यह कहां जा सकता है कि दोनों ही टीमों में जो टॉस जीता है उसे फायदा मिल सकता है। स्पोर्ट एक्सपर्ट्स के मुताबिक पिच दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती हैं।
2 सितंबर को यानी आज भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए भारत बिल्कुल तैयार हैं। फिर चाहे वो पहली इनिंग में बड़ा स्कोर बनाने की या दूसरी इनिंग में टारगेट को चेज करने में।