भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों में रोमांच होना तो आम बात है। आज हम आपको बताएंगे भारत और पाक के बीच खेले गए सबसे रोमांचक मैचों के बारे में।
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट में दो सबसे बड़े राइवल्स माने जाते है। इनके बीच खेले जाने वाले मैचों का रोमांच अलग ही स्तर पर होता हैं।
23 अक्टूबर 2022 को खेले गए वर्ल्ड टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया था। इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ था।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के 31 रन पर 4 विकेट गिरा दिए थे। बाद में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में खेले गए वर्ल्ड टी20 के फाइनल मुकाबले में भी भारत ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को हराकर कप अपने नाम किया था।
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 13 रन चाहिए थे, हालांकि मिस्बाह के आउट होने के बाद टीम 152 रनों पर ढेर हो गई थी।
2007 वर्ल्ड कप में ही एक लीग मैच में भारत ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान को 141 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने भी दूसरी इनिंग में 141 रन बना दिए थे।
इस मैच का नतीजा बॉल आउट से किया गया था। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था। बॉल आउट में गेंदबाज स्टंप्स पर निशाना लगाते हैं।