वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के धुरंधर दहाड़ रहे हैं। कोई भी विपक्षी टीम सामने आ जाए भारतीय टीम उन्हें घुटनों के बल गिराने का काम कर रही हैं।
रोहित बिग्रेड ने बल्लेबाजी में कोहराम मचा रही साउथ अफ्रीका की टीम को बुरी तरह से रौंद दिया और 234 रनों से जीत दर्ज की।
टीम इंडिया के सबसे अहम बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के दिन इडेन गार्डन में फैंस को स्पेशल तोहफा दिया और 101 रनों की नाबाद पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले 10 ओवरों में ताबड़तोड़ शुरुआत दी।
वहीं, मिडिल ओवरों में श्रेयस अय्यर ने टीम को अपने कंधों पर उठाया और 77 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के मारे।
वहीं, मिडिल ओवरों में श्रेयस अय्यर ने टीम को अपने कंधों पर उठाया और 77 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के मारे।
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से ही तबाही मचा दी और 29 रनों की पारी खेली। उन्होंने 5 विकेट भी झटके।
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर तहलका मचा दिया और महज 83 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को ऑल आउट कर दिया।
एक बार फिर से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। शमी ने 2 विकेट सिराज ने 1 विकेट वहीं कुलदीप यादव ने भी 2 अहम विकेट झटके।