भारत अब तक इस वर्ल्ड कप 2023 में अपराजेय रहा है। टीम इंडिया ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं और सारे में जीत दर्ज की है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में पुराने फॉर्म में दिखे हैं और पावरप्ले में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।
अब भारत इस लीग फेस का अपना सातवां मुकाबला 1996 के विश्व चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा और जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा।
टीम इंडिया के लिए श्रीलंका से सामना आसान होने वाला नहीं है क्योंकि श्रीलंका ने भी भारत को वर्ल्ड कप में हराया है।
भारत ने साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल श्रीलंका को हराकर ही जीता था, अब एक बार फिर टीम वो दिन दोहराना चाहेगी।
भारत ने साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल श्रीलंका को हराकर ही जीता था, अब एक बार फिर टीम वो दिन दोहराना चाहेगी।
अब सवाल यह है कि टीम में यदि हार्दिक पांड्या की वापसी होती है तो किस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा बाहर करेंगे।
श्रेयस अय्यर की बात करें तो उनका फॉर्म इस वर्ल्ड कप में खास नहीं रहा है कई बार उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए हैं।
भारत के सभी तेज गेंदबाज इस समय कहर बरपा रहे हैं ऐसे में कप्तान रोहित बुमराह, सिराज, शमी के साथ हार्दिक को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में रख सकते हैं।