29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की है। आइए इस मैच से जुड़े कुछ पलों को देखते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला गया। इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया।
विराट का बल्ला फाइनल मैच में चला। इस मैच में विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली, जोकि भारत की जीत में अहम योगदान रहा।
अक्षर पटेल की पारी भी हमेशा याद रखी जाएगी, क्योंकि अक्षर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक लगाने से चूक गया। फाइनल मैच में अक्षर ने 47 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया की जीत में हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा, क्योंकि हार्दिक ने 3 ओवर में केवल 20 दिए। इसके साथ ही 3 विकेट भी चटकाएं।
जब कभी टी20 वर्ल्ड कप को याद किया जाएगा, तो भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के कैच को भी याद किया जाएगा। आखिरी ओवर में सूर्यकुमार ने मिलर के कैच को बाउंड्री से लपटा था।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के इस मैच में मैन ऑफ द मैच विराट कोहली बने। विराट ने फाइनल में 76 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।
भारत ने टी20 विश्व कप 7 रन से जीता है। क्रिकेट से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ