वनडे वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार खेला जाता है। इस टूर्नामेंट को खेलना हर बड़े खिलाड़ी का सपना होता है। बीसीसीआई ने भारत के वर्ल्ड कप स्कवॉड की घोषणा कर दी हैं। आइए जानते है नाम।
2023 विश्वकप अपने आप में काफी मायने रखता है। साल 2023 में 12 सालों बाद भारत की सरजमीं पर वर्ल्डकप खेला जाने वाला है। इससे पहले साल 2011 में वर्ल्ड कप हुआ था।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी की भूमिका में नजर आएंगे।
गेंदबाजों में भारत की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा का चयन हुआ है।
ऑलराउंडर में भारत के पास रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ीयों का सिलेक्शन किया गया है।
2011 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर विश्वकप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। हर भारतीय क्रिकेट फैन की आंखों में भी धोनी का फिनिशिंग छक्का याद हैं।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स ऐसा अनुमान लगा रहा हैं कि भारत के अंदर भारतीय टीम के लिए अच्छें विनिंग चांसेज हो सकते है। क्योंकि लगभग सभी भारतीय खिलाड़ीयों को इंडियन कंडीशन्स में खेलने का अनुभव हैं।
भारतीय फैंस को उम्मीद है इस बार भारत ये कप अपने नाम करेगी। बात करें वर्ल्ड कप विनर्स की तो भारत और वेस्टइंडीज 2 बार, जबकि ऑस्ट्रेलिया 5 बार ये टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। इंग्लैंड,पाक और लंका ने 1-1 बार विश्वकप जीता हैं।