सबसे कम इनिंग्स में दोहरा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar05, Feb 2024 11:52 AMnaidunia.com

कम इनिंग्स में दोहरा शतक

आज हम आपको ऐसे भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट में सबसे कम इनिंग्स खेलकर दोहरा शतक जड़ा है और रिकॉर्ड बनाया है।

करुण नायर

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर करुण नायर का नाम आता है। करुण नायर ने अपनी तीसरी ही टेस्ट पारी में दोहरा शतक जड़ दिया था।

विनोद कांबली

विनोद कांबली भारत के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं। वो एक महान बल्लेबाज भी रहे हैं। उनके बल्ले से टेस्ट की चौथी पारी में ही दोहरा शतक आया था।

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर टीम इंडिया के महान बल्लेबाज रह चुके हैं। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर की 8वी पारी में ही दोहरा शतक जड़ दिया था।

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल टीम इंडिया के होनहार युवा बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपनी टेस्ट करियर की 8वीं पारी में ही दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था।

चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर टेस्ट में बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कई मैचों में अपना अहम योगदान दिया है और टीम को जीत भी दिलाई है।

जड़ा दोहरा शतक

पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 9वीं पारी में दोहरा शतक जड़ दिया था। फिलहाल पुजारा टीम इंडिया के दल से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उनकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं है।

यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 10वीं टेस्ट करियर पारी में ही यह कारनामा कर दिया।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र खिलाड़ी