आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम पहले स्थान पर आता है। चहल ने अपनी फिरकी से श्रीलंका के कुल 23 बल्लेबाजों को जाल में फंसाया है।
एक और दिग्गज स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन का नाम इस सूची में शामिल है। अश्विन ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से 14 विकेट झटके हैं।
चाइनामैन गेंदबाज के नाम से मशहूर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में कुल 12 विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया के प्रख्यात ऑल राउंडर कहे जाने वाले हार्दिक पांड्या का नाम भी इस लिस्ट में है। अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर हार्दिक ने 11 विकेट लिए हैं।
शार्दुल ठाकुर भी एक अच्छे ऑल राउंडर हैं जिन्होंने कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के खिलाफ शार्दुल ने 9 विकेट झटके हैं।
अपनी स्विंग गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी श्रीलंकाई खिलाड़ी को तंग किया है। उन्होंने कुल 9 शिकार बनाए हैं।
टीम इंडिया ही नहीं बल्कि विश्व के प्रख्यात और खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के कुल 9 बल्लेबाजों को टी20 में पवेलियन की राह दिखाई है।