करियर की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले 6 भारतीय खिलाड़ी


By Prakhar Pandey17, Aug 2023 11:46 AMnaidunia.com

पहली गेंद पर विकेट

टीम के कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट झटके हैं। आइए उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को स्विंग का राजकुमार कहा जाता है। उन्होंने करियर की पहली गेंद पर मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड कर दिया था।

विराट कोहली

विराट का नाम सुनकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन यह सच है। साल 2011 में किंग कोहली ने पहली गेंद पर केविन पीटरसन को स्टंप कर दिया।

प्रज्ञान ओझा

भारतीय टीम के एक समय के कामयाब स्पिनर रहे प्रज्ञान ओझा ने साल 2009 में T20 मुकाबले में शाकिब अल हसन को आउट कर दिया था।

अजीत अगरकर

साल 2006 में अजीत ने T20 मुकाबले से करियर का आगाज किया था। उसी मुकाबले में अपनी पहली ही गेंद पर ग्रीम स्मिथ को आउट कर दिया।

सदगोप्पन रमेश

साल 1999 में सदगोप्पन रमेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में निक्सन मैक्लिन को आउट किया था। वह वनडे मुकाबला खेला जा रहा था।

नीलेश कुलकर्णी

नीलेश कुलकर्णी ने वर्ष 1997 में टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली ही बॉल पर श्रीलंकाई बल्लेबाज मार्वन अटापट्टू को आउट कर दिया था।

भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया में कई ऐसे गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज भी रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में अच्छी गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

T20 में 50 पारियों के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन