घर में लगी है हाय, तो तुरंत करें नींबू का ये उपाय


By Prakhar Pandey28, Feb 2024 03:45 PMnaidunia.com

लग जाती है नजर

कई बार घर सुंदर हो तो आने वाले लोग नजर लगा देते है। आइए जानते है घर में किसी की हाय लगने पर तुरंत नींबू का कौन-सा उपाय करना चाहिए।

सुंदर घर

शौकीन लोग अपने घर को सुंदर बनाने के लिए दीवार पर तरह-तरह की चीजें कराते हैं। साथ ही, घर में हर तरह की चीजें भी लाते है।

सुंदरता और परिवार की कुशलता

कई बार घर में आने वाले मेहमान भी घर की सुंदरता और परिवार की कुशलता देख अचंभे में पड़ जाते है। आपका घर और परिवार की खुशी देख घर को नजर लग सकती है।

घर में क्लेश

घर में कई बार लोगों के आकर जाने के बाद आपस में भी क्लेश शुरू हो जाते है। घर के क्लेश को दूर करने के लिए नींबू के उपाय करने चाहिए।

नींबू को दहलीज पर रखें

नींबू को घर की दहलीज पर रखें और फिर बीच से काट दें। बीच से काटने के बाद आधा काट दें, नींबू को चौराहे पर जाकर फेंक दें।

चौराहे पर चार हिस्सों में

चार हिस्सों में कटे नींबू को चौराहे पर चार हिस्सों में फेंक दें। 4 हिस्सों में नींबू के टुकड़े को फेंकने से घर की नजर दोष दूर हो जाएगी।

पीछे मुड़कर न देखें

चार हिस्सों में कटे नींबू को चौराहे पर फेंकने के बाद वापस पीछे मुड़कर न देखें। माना जाता है कि इस उपाय को करने के बाद पीछे मुड़कर देखने से यह उपाय काम नहीं करता है।

नींबू के टोटके

नींबू से जुड़े ये उपाय सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है। नींबू का संबंध शुक्र और चंद्रमा से भी होता है, यह इन दोनों का प्रतीक माना जाता है।

घर में लगी है हाय को दूर करने के लिए नींबू का ये उपाय आपको पसंद आया है तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनि देव को क्या लगाएं भोग?