आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्या है भारतीय खिलाड़ियों का हाल?


By Prakhar Pandey20, Feb 2024 11:45 AMnaidunia.com

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

आईसीसी की रैंकिंग मैच दर मैच अपडेट होती रहती है। टेस्ट मैचों की रैंकिंग 5 दिनों का खेल पूरा होने के साथ ही अपडेट की जाती है। आइए जानते है आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में क्या है भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति?

बॉलिंग और बैटिंग

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारत बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन करता नजर आया है। अच्छे प्रदर्शन के चलते आईसीसी की रैंकिंग में भी उतार चढ़ाव आया है।

हरफनमौला प्रदर्शन

गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ खिलाड़ियों के हरफनमौला प्रदर्शन से भी टीम को काफी फायदा मिला है। रवींद्र जडेजा ने भी तीसरे टेस्ट में भारत की डूबती नैया को पार लगाया था।

टेस्ट रैंकिंग

गेंदबाजों की बात करें तो टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह इस समय टॉप पर है। बुमराह पूरी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज बन चुके है। 881 की रेटिंग के साथ बुमराह पहले स्थान पर हैं।

3 गेंदबाज

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर बुमराह, नंबर 3 पर रविचंद्रन अश्विन और नंबर 9 पर रवींद्र जडेजा है। यह तीनों ही गेंदबाजों की रैंकिंग में उछाल आया है।

बल्लेबाजी

टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में भारत की तरफ से सिर्फ विराट कोहली है। आईसीसी रैंकिंग में बल्लेबाजी के मामले में विराट 760 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर है।

ऑलराउंडर

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारत की तरफ से ऑलराउंडर प्रदर्शन के मामले में टॉप 10 में भारत के 3 खिलाड़ी है। रवींद्र जडेजा पहले पायदान पर, रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर और पांचवे नंबर पर अक्षर पटेल है।

भारत का प्रदर्शन

भारत की टीम टेस्ट रैंकिंग में इस समय 117 की रेटिंग और 3746 प्वाइंट्स के साथ नंबर 2 पर है। टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है।

टेस्ट से जुड़ी ऐसी ही रोचक जानकारियों और खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, कई दिग्गज शामिल