आईपीएल में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, कई दिग्गज शामिल


By Shivansh Shekhar19, Feb 2024 04:30 PMnaidunia.com

IPL में लंबा ओवर

आज हम आपको ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे लंबा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 6 से ज्यादा गेंदे 1 ओवर में डाली है।

तुषार देशपांडे

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तुषार देशपांडे का आता है जिन्होंने साल 2023 के पिछले सीजन में ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 11 गेंदों का ओवर किया था।

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 11 गेंदों का 1 ओवर फेंका था।

आकाशदीप

आकाशदीप भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेलते हुए नजर आए हैं। आकाश ने 12 अप्रैल 2022 को 1 ओवर में 10 गेंदे डाली थी।

परविंदर अवाना

परविंदर अवाना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 ओवर में कुल 10 गेंदे डाली थी। साल 2014 में उन्होंने यह अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो का नाम भी इस सूची में शामिल है जिन्होंने कई वर्षों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेला। ब्रावो ने 19 मई 2021 को मुंबई के सामने 10 गेंदों का ओवर किया था।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह एक महान गेंदबाज हैं जो वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर आते हैं। उन्होंने 19 अप्रैल 2015 को एक ओवर में 10 गेंदे डाली थी।

मार्को यानसीन

मार्को यानसीन ने पिछले साल आईपीएल में 15 मई 2023 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 गेंदों में एक ओवर पूरा किया था।  

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े रन चेज